झारखंड » बोकारोPosted at: जून 04, 2025 किशोरी के अपहरण के आरोपी घटोत्कच उरांव को बरमसिया ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्योमकेश मिश्रा/ न्यूज़11भारत
चंदनकियारी/डेस्कः- किशोरी के अपहरण के आरोपी बरमसिया ओपी क्षेत्र के बनेकडीह गांव निवासी घटोत्कच उरांव को ओपी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके निशानदेही पर अपहृत किशोरी को भी पुलिस ने पश्चिमबंगाल के मेदनीपुर से बरामद कर स्वजनो को सौंप दिया है. बताया कि विगत वर्ष 25 दिसंबर को इस संबंध में अपहरण का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज कराया गया था. घटना के बाद से ही किशोरी लापता होने के साथ ही आरोपी भी फरार चल रहा था. बरमसिया ओपी पुलिस द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर इश्तहार भी चिपकाया गया था.