झारखंड » बोकारोPosted at: जून 04, 2025 बरमसिया ओपी में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11भारत
चंदनकियारी/डेस्कः- बकरीद के त्योहार को लेकर बरमसिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार की शाम संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था के उल्लंघन पर कार्यवाही निश्चित होगी. कोई भी त्योहार भले ही किसी धर्म से ताल्लुक रखता हो,परंतु इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेवारी हमसबों की है. इसलिए बकरीद के दौरान दोनो समुदाय के लोगों को इस दौरान आपसी सामंजस्य स्थापित रखना चाहिए. ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने लोगों को सोशल मीडिया द्वारा संचालित अफवाह से बचने व ऐसे भ्रामक व तथ्यहीन तथ्यों की जानकारी तत्काल ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दिए जाने की अपील की. कहा कि त्योहार के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी होगी. मौके पर दोनो समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे.