झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 02, 2025 बे मौसम बरसात ने मचाई तबाही, शादी में लगाए टैंट पंडाल उड़े, कुर्सी टेबल हुआ चकनाचूर
मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत चपुवाडीह के मुंडहरी गांव में गुरुवार की शाम हुई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. एक शादी समारोह में बनाए गए टेंट पंडाल, कुर्सी और टेबल को भारी नुकसान पहुंचा. जहां आंधी में पंडाल के समियाने उड़ गए और कुर्सियां और टेबल चकनाचूर हो गए. जिससे शादी समारोह के आयोजन में भारी परेशानी हुई. टेंट संचालक को लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है. जो उनके लिए एक बड़ा झटका है.