अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिले के बुंडू अनुमंडल स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा भूमिका महतो ने एक बार फिर अपनी योग प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रामगढ़ के स्कॉलर्स हाई में आयोजित सीबीएसई ईस्ट ज़ोन योगासन प्रतियोगिता में भूमिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं. आठवीं कक्षा की छात्रा भूमिका महतो ने यह उपलब्धि कठिन मेहनत, नियमित अभ्यास और अनुशासन की बदौलत हासिल की है. इससे पहले भी पिछले वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया था, और इस बार लगातार दूसरे वर्ष चयनित होना उनके लिए एक गर्व का क्षण है.
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने भूमिका की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी लगन, परिश्रम और योग के प्रति समर्पण ने यह मुकाम दिलाया है. उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के योग शिक्षक बबलू महतो के मार्गदर्शन को भूमिका की सफलता का श्रेय दिया. विद्यालय के सभी शिक्षकों, सहपाठियों और प्रबंधन समिति ने भूमिका को हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं.