न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर के लोगों को जाम और खुले में लगने वाले बाजार से राहत देने के लिए रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान में बने नए वेजिटेबल मार्केट में दुकानदारों को जगह आवंटित करना शुरू कर दिया हैं. 1.36 करोड़ की लागत से बने इस शेडनुमा मार्केट में फल, सब्जी और फूड स्टॉल की दुकानें लगेंगी. यह आवंटन प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से की जा रही हैं. पहले चरण में 161 दुकानदारों को दुकान आवंटित की गई थी और अब दूसरे चरण में 60 और दुकानदारों को जगह दी जा रही हैं.
नगर निगम का मानना है कि इस मार्केट के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद, जहां एक ओर दुकानदारों को एक व्यवस्थित जगह मिलेगी, वहीं खरीदारों को भी सुविधा होगी. साथ ही सड़कों पर लगने वाली दुकानों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.