न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारी में महीनों से बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है और इस संबंध में ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय संचालन में सुधार कराने की गुहार लगाई हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय संचालन में काफी अनियमितता बरती जा रही हैं. शिक्षक अपनी मर्जी से विद्यालय आते जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और तो और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कई महीनों से मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जा रहा हैं. जिससे विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी से विद्यालय का हाल-बेहाल हैं. मध्यान भोजन योजना की राशि एवं चावल का आवंटन रहने के बावजूद बच्चों को एमडीएम से वंचित रख कर भूखे प्यासे विद्यालय के निर्धारित समय से पूर्व ही छुट्टी देकर घर भेज दिया जाता हैं. एमडीएम बंद रहने का कारण पूछे जाने पर सचिव द्वारा आवंटन नहीं रहने की बात कही जाती है, जो सरासर गलत प्रतीत होता है क्योंकि सरकार का यह सख्त आदेश है कि विद्यालय कार्य दिवस में किसी भी हाल में एमडीएम बंद नहीं किया जा सकता हैं.
वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो जमालुद्दीन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.