न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुधवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट में राज्य की कुल 90 सीटों में से 67 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट मिला है. वहीं इस सूची में 8 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है. सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम भी शामिल है. इस बार सीएम नायब सिंह सैनी करनाल की जगह कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनिज विज अंबाला कैंट से चुनाव लडे़ंगे और कालका से शक्ति रानी को टिकट दिया गया है.
और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को रानियां सीट से टिकट मिला है. हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है. जजपा से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से और मंत्री कमल गुप्ता को हिसार वहीं, कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर की जगाधरी से टिकट दिया गया है.
देखिए पूरी लिस्ट-