झारखंडPosted at: जुलाई 27, 2025 BJP ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर खड़े किए सवाल, कहा- आफताब अंसारी या अल्पसंख्यक पर बात आने पर करते हैं बयानबाजी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ की घटना पर एक तरफ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी इसे भाजपा प्रायोजित बता रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि जब भी कोई आफताब अंसारी या अल्पसंख्यक से बात आती है, तब यह इस तरह की बयान बाजी करने लगते हैं, यह भूल जाते हैं कि यह राज्य के मंत्री हैं और भी राज्य में कई ऐसी घटनाएं होती है, जिसमें उनकी तत्परता इतनी नहीं दिखती है. अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं. प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तो कब से कह रहे हैं कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.