झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह को पीएलएफआई के नाम से रंगदारी देने के लिए फोन पर मिली धमकी
रमेश सिंह को पहले भी दी जा चुकी है धमकी
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह को उनके मोबाइल पर रंगदारी की धमकी मिली है. उनको यह धमकी PLFI के नाम पर दी गयी है. फोन पर धमकी मिलने के बाद रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना, रांची में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। रमेश सिंह के अनुसार, फोन पर धमकी मिली कि अगर धंधा करना है तो हमें रंगदारी देनी होगी अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बता दें कि रमेश सिंह को पहले भी इस तरह की धमकी मिली है. PlFI को सहयोग नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है.

यह भी पढ़ें: लातेहार में विश्वकर्मा समाज की बैठक सम्पन्न, पदधारियों को दिया गया प्रदेश कमिटी में स्थान