न्यूज़ 11भारत
पटना/डेस्क: भाजपा नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ सोमवार दोपहर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में मारपीट हुई है. जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप के साथ अस्पताल के डॉक्टरों की झड़प हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों और मनीष के बीच मारपीट हुई. सोमवार की दोपहर मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने के लिए PMCH पहुंचे थे. इस दौरान महिला चिकित्सकों से मनीष की बहस हो गई.
समर्थकों ने बंधक बनाने का लगाया आरोप
महिला चिकित्सक के साथ हुई अभद्रता से जूनियर डॉक्टर आगबबूला हो गए और झड़प का मामला मारपीट तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि अभद्रता करने पर मनीष कश्यप को जूनियर डॉक्टरों ने पीट दिया. मनीष की टीम ने आरोप लगाया है कि मनीष कश्यप को पीएमसीएच में बंधक बना लिया गया था. हालांकि बीचबचाव के बाद हुए हंगामे को सुलझाया गया. वहीं, मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे. मनीष कश्यप के समर्थकों ने मारपीट करने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है.