राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा/डेस्क:-नालंदा के बिंद प्रखंड क्षेत्र उतरथु गांव के दिवंगत जवान सिकंदर रावत के परिजनों से मिलने मंगलवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान उतरथू गांव पहुंचे. उन्होंने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. इस दौरान चिराग ने कहा कि जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति है. साथ में जमुई सांसद अरुण कुमार भारती और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा भी साथ थे.
उन्होंने कहा कि परिवार के एक बच्चे को एक पार्टी कार्यकर्ता ने गोद लिया है और उसकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी ली है. साथ ही उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.विवादित बयान पर चिराग का पलटवार
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया अंसारी पर दिए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो बयान शर्मनाक, अशोभनीय और अक्षम्य है. अगर वो मेरी पार्टी में होते तो मैं उन्हें आजीवन निष्कासित कर देता. सेना देश का गर्व और स्वाभिमान है, और उसे राजनीति का हिस्सा बनाना निंदनीय है.
उन्होंने साफ कहा कि वे NDA के सहयोगी हैं, इसलिए दूसरे दलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते, लेकिन ऐसे बयान के खिलाफ उनकी राय स्पष्ट और सख्त है.