संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बेतिया/डेस्क:- खबर बेतिया से हैं जहां योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बरवां ओझा गांव में एक निजी विधालय के प्रथम वर्ग के लगभग एक दर्जन बच्चे बेहोश हो गए हैं . घटना मंगलवार की सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए . वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायमहो गया.
अभिभावकों की सूचना पर स्थानीय सीएचसी का एम्बुलेंस सभी बच्चों को लादकर इलाज के लिए सीएचसी योगापट्टी ले गए . विद्यालय में एकाएक करके बच्चे बेहोश होते गए . हालांकि बच्चों की बेहोशी का क्या कारण है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है . सूत्रों की माने तो विद्यालय में रखें गए पानी पीने से परेशानी हुई है . सीएचसी के डॉक्टर शाहिद एकबाल ने बताया कि एक बच्ची की स्थिति गंभीर थी लेकिन अभी उसकी स्थिति समान्य है. सभी बेहोश बच्चे व बच्चियों का इलाज कर दिया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.