Tuesday, Jun 17 2025 | Time 03:15 Hrs(IST)
बिहार


चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां शादी करने पहुंचे कोर्ट

चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां शादी करने पहुंचे कोर्ट

अमित कुमार/न्यूज़11 भारत


रोहतास/डेस्क:- सासाराम के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सड़क पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति हो गई. जब एक चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां शादी करने कोर्ट में पहुंच गए. इसी बीच दोनों पक्ष के परिजन पहुंचे कर दोनों पर चप्पल जूते की बौछार कर दी. सड़क पर हो रहे इस ड्रामे को पास में मौजूद पुलिसकर्मी रोकना चाहा. लेकिन फिर भी दे दना दन होते रहा. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर का है. बता दे कि दोनों रिश्ते में समधी तथा समधिन होने वाले थे. शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे एक साल पहले दोनों पक्ष में शादी तय हो गई थी. लेकिन इसी बीच लड़का का पिता दयाशंकर सिंह तथा लड़की की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. ऐसी आशंका है कि दोनों ने कहीं मंदिर में शादी कर लिया और आज कोर्ट में शादी करने के लिए दोनों पहुंच गए थे जब इसकी सूचना दयाशंकर राम के परिजन तथा धर्मशिला देवी की के पति सुनील राम को लगी तो वह सभी भी रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों शादी करने पर अड़ गए थे. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तभी लोग दयाशंकर राम की चप्पलों से पिटाई करने लगे. दयाशंकर राम के बारे में पता चला कि उसकी दो पत्नियों पहले मर चुकी है अब उसके तीन संतान है जिसमें वह अपनी बड़ी पुत्री की शादी धर्मशिला देवी के पुत्री से तय कर दिया था लेकिन बाद में धर्मशिला देवी से ही उसका संबंध हो गया. उधर धर्मशिला देवी कहती है कि उसका पति सुनील नाम उसके साथ मारपीट करता है ऐसे में वह चाहती है कि अपने होने वाले समाधि दया शंकर राम के साथ शादी कर ले. विवाद बढ़ता देख दोनों के परिजन इकट्ठा हुए और फिर एक ऑटो में बैठकर सभी को परिवारिक पंचायती के लिए लेकर चले गए.

 

 
अधिक खबरें
अलग होगा अबकी बार का बिहार विधानसभा चुनाव, पार्टियों के समीकरण हो जाएंगे फेल!
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 4:47 PM

बिहार के विधानसभा चुनाव में अभी थोड़ा समय बाकी है. लेकिन सभी पार्टियां शह और मात के खेल में शामिल हो चुकी है. बिहार में एनडीए घटक दल और महागठबंधन में शामिल पार्टियां तो अपना जोड़-घटाव लगाने में लगी ही हुई हैं, इस बीच रविवार को नयी नवेली जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

बबरगंज थाना के अंबाबाग में इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 4:30 PM

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबाबाग मोहल्ले से एक दुखद घटना सामने आई है जहां इंटरमीडिएट की छात्रा 20 वर्षीय सोनी कुमारी ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब घर के सोनी की मम्मी सब्जी बेचने बाहर गई थी और सोनी

रंगरा में आपसी रंजिश में दहियार को मारी गई गोली, ईलाज में मौत
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 4:17 PM

भागलपुर नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के कोशकीपुर दियारा में आपसी रंजिश में पशुपालक सह दहियार मुक्ति साह (उम्र 64 वर्ष) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी गंभीर रूप से घायल मुक्ति साह को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था,

नाबालिग बच्चों से करवाता था चोरी, पैसे देने की बारी आती थी तो होती थी पिटाई
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 4:10 PM

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार और जबरन चोरी करवाने का गंभीर मामला सामने आया है.

नाबालिग प्रेमिका से युवक की रातोंरात मंदिर में हुई शादी, ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ विवाह
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 4:01 PM

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बलहा गांव निवासी 18 वर्षीय गुरुदेव कुमार