पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा/डेस्क:- सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के कौरु धौरू पंचायत के मुखिया वीना देवी व प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह के नीजी आवास पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं और पंचायत वासियों ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने अपने भाषण के क्रम में जानकारी दिया कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मेरी सरकार बनती है, तो पहला काम पलायन को रोकना मेरी पहली प्रार्थमिकता होगी. तत्पश्चात स्वास्थ्य, सड़क व महिलाओं को चार सौ पेंशन के जगह दो हजार कर दिया जाएगा. शिक्षा में सुधार की भी मेरी सूची में है . कृतन का भी आयोजन किया गया है. कौरु धौरू के मुखिया वीना देवी के मझनपुरा गाँव से सितावदियारा के लिए प्रस्थान कर गए. जय प्रकाश नारायण के धरती को नमन करके रात्रि विश्राम सितावदियारा में ही प्रशांत किशोर करेंगे.वुधवार के दिन मांझी विधानसभा का दौरा करेंगे.
उक्त मौके पर भोला सिंह , ब्रजेन्द कुमार उर्फ भवानी मुन्ना, जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष बच्चा राय, प्रमोद सिंह विकास सिंह. ब्रजेन्द कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना के साथ सैकड़ों जन सुराजी नेता मौजूद थे.