न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े जगन तुकाराम देसाई, शीतल जगन देसाई और कमल जगन देसाई को शराब घोटाला मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैं. एसीबी की विशेष अदालत ने इन तीनों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया हैं.
इस फैसले के साथ ही, सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है और अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं. जिससे बचने के लिए ही इन तीनों ने कोर्ट से अग्रिम राहत की गुहार लगाई थी, जिसे अब नामंजूर कर दिया गया हैं. इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और ACB की जांच लगातार जारी हैं.