झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 चुनाव आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए कई गैर मान्यता प्राप्त दल, लिस्ट से हटाने की तैयारी कर रहा आयोग
5 राजनीतिक दलों का अभी भी नहीं चल रहा पता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में मंगलवार को कई गैर मान्यता प्राप्त दल शामिल नहीं हुए. इन राजनीतिक दलों का पता नहीं चल पाने के कारण इन्हें सूची से हटाने की प्रकिया आयोग शुरू करने वाला है, क्योंकि ऐसा करने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त है. जिन राजनीतिक दलों का पता नहीं चल रहा है उनके अध्यक्ष/महासचिव को पत्र निर्गत किया गया था. लेकिन आज की बैठक के बाद जो स्थिति स्पष्ट हुई है, उसके अनुसार 5 राजनीतिक दलों का कुछ अता-पता नहीं चल रहा है. 5 राजनीतिक दल- देवघर के भारत विकास मोर्चा, पलामू के भारतीय जनमुक्ति पार्टी एवं मानव मुक्ति मोर्चा, गढ़वा के नवजवान संघर्ष मोर्चा एवं रांची के राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी के कोई प्रतिनिधि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज प्रस्तुत नहीं हुए.