Sunday, Jul 27 2025 | Time 01:51 Hrs(IST)
झारखंड


जुनून और मेहनत से पाई मंजिल, दूसरे प्रयास में टॉप करने वाले आशीष अक्षत ने बताया अपनी सफलता का राज

अक्षत ने ''न्यूज़ 11'' से की खास बातचीत
जुनून और मेहनत से पाई मंजिल, दूसरे प्रयास में टॉप करने वाले आशीष अक्षत ने बताया अपनी सफलता का राज
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: JPSC में टॉप कर झारखंड का नाम रोशन करने वाले आशीष अक्षत ने 'न्यूज़ 11' से खास बातचीत में अपनी सफलता की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन जुनून और मेहनत ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया. खास बात ये रही कि उन्होंने दूसरे ही प्रयास में टॉप कर सबको चौंका दिया. आशीष ने बताया कि पहले प्रयास की असफलता ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि और मजबूत बना दिया. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी कमजोरियों को पहचाना और हर दिन खुद को बेहतर बनाने में जुट गया." उनका मानना है कि रणनीति के साथ की गई तैयारी और सकारात्मक सोच ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.
 

 

 

 

अधिक खबरें
आरोही मौत के इंसाफ के लिए धरने पर बैठ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बेरमो एसडीओ और बेरमो एसडीपीओ
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:37 PM

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझते हुऐ उठने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की

पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बनाये गये नये थाना प्रभारी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:14 PM

: पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित किये गये हैं.उनकी जगह पर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. निलंबन की कार्रवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. थाना प्रभारी राजवर्धन पर अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण यह कार्रवाई हुई है.

बड़ी खबर: एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह सस्पेंड
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ थाना के प्रभारी और एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है. रामगढ़ एसपी अजय की अनुशंसा के बाद आईजी थाना प्रभारी पीके सिंह को उनके पद से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया.

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश पतरातू  लेक रिजॉर्ट पहुंचे.
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:04 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान शनिवार को पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंचे. मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार हर्षित तिवारी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता

नेहा जायसवाल की अभूतपूर्व सफलता: JPSC परीक्षा में 197वां रैंक, बुंडू और पांच परगना का नाम किया रोशन
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 9:57 PM

पुराना बाजार टोली, बुंडू की होनहार बेटी नेहा जायसवाल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 197वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ बुंडू बल्कि पूरे पांचपरगना क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से नेहा ने यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयास सबसे बड़ा हथियार है.