झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 जुनून और मेहनत से पाई मंजिल, दूसरे प्रयास में टॉप करने वाले आशीष अक्षत ने बताया अपनी सफलता का राज
अक्षत ने ''न्यूज़ 11'' से की खास बातचीत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JPSC में टॉप कर झारखंड का नाम रोशन करने वाले आशीष अक्षत ने 'न्यूज़ 11' से खास बातचीत में अपनी सफलता की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन जुनून और मेहनत ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया. खास बात ये रही कि उन्होंने दूसरे ही प्रयास में टॉप कर सबको चौंका दिया. आशीष ने बताया कि पहले प्रयास की असफलता ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि और मजबूत बना दिया. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी कमजोरियों को पहचाना और हर दिन खुद को बेहतर बनाने में जुट गया." उनका मानना है कि रणनीति के साथ की गई तैयारी और सकारात्मक सोच ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.