झारखंडPosted at: मई 17, 2025 राज्यपाल से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, बोकारो विधायक श्वेता सिंह के दो PAN कार्ड मामले को लेकर सौंपा शिकायत पत्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड और तीन वोटर आईडी मामले को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंपा. मीडिया से रूबरू होते हुए रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि लोगों का एक ही वोटर आइडी और पैन कार्ड होता है. श्वेता सिंह का दो PAN कार्ड और 4 Voter आइडी होने उनकी मानसिकता को दर्शाता है. नॉमिनेशन फाइल करते समय इसका जिक्र नहीं करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसकी जांच होनी चाहिए.
पूर्व बोकारो विधायक विरांची नारायण ने कहा कि श्वेता सिंह ने एक पैन कार्ड अपने पिता के नाम से बनवाया है और दूसरा अपने पति के नाम से. हमने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले की व्यापक रूप से जांच करे. अगर नियम कहता है कि वर्तमान विधायक गलत है तो उनकी सदस्यता रद्द कर कार्रवाई होनी चाहिए.