Tuesday, Aug 26 2025 | Time 03:46 Hrs(IST)
झारखंड


भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव व अमित यादव ने किया नामांकन पत्र दाखिल

नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद संजय जायसवाल, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल हुए मुख्य रूप से शामिल
भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव व अमित यादव ने किया नामांकन पत्र दाखिल

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क: बरही इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बरही से भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव व बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव के नामांकन रैली को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बरही इंटर कॉलेज के खेल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी की अध्यक्षता में किया गया. संचालन मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने किया. रैली में बिहार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मोतिहारी सांसद संजय जायसवाल, हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल थे. इसके अलावा बरही से भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव, बरकट्ठा से अमित यादव भी जनसभा में उपस्थित रहे.  जनसभा के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश और गर्मजोशी से सभी अतिथियों का स्वागत किया.  


जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव और अमित यादव को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ही राज्य और देश का समुचित विकास कर सकती है. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के विकास को नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को लेकर भाजपा दृढसंकल्पित है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में पार्टी की उपलब्धियों की सराहना की और जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य खनिज संपदाओं से परिपूर्ण होने के बावजूद काफी पीछे है, इसके पीछे का मुख्य कारण जेएमएम, कांग्रेस व राजद की वर्तमान सरकार है. हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है. 

 

उन्होंने पूरे देश के विकास में पार्टी के योगदान का हवाला देते हुए कहा कि अगर झारखण्ड राज्य में भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, तो विकास की गति तेज़ होगी.  उन्होंने पार्टी की विचारधारा और नीतियों की तारीफ की. उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा का मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि राज्य और देश का सर्वांगीण विकास करना है. बरही से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों और विकास योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का समुचित विकास कर सकती है.  उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बरही की जनता ने हमेशा विकास और प्रगति का समर्थन किया है, और इस बार भी उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा का साथ देगी. श्री यादव ने अपने भाषण में कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे बरही को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे, जहां बुनियादी सुविधाएं हर व्यक्ति को सुलभ होंगी.  

 

रैली के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला और जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर इनका समाधान किया जाएगा.  कहा कि राज्य की जनता विकास की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया है.  उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से अपील की कि वे इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने में भाजपा का साथ दें.भाजपा प्रत्याशी सह बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी अमित यादव ने अपने नामांकन रैली के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला किया.  जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबी हुई है, जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है.  उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए बनाई जा रही हैं, जबकि आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है. राज्य के विकास के लिए राज्य में एनडीए की सरकार जरूरी है.  

 

 

रैली में दिखी भाजपा की एकजुटता :

 

इस रैली में उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव और अमित यादव को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है.  पार्टी नेताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा ही वह पार्टी है जो राज्य और देश को विकास की राह पर अग्रसर कर सकती है.  रैली में उपस्थित लोगों के उत्साह और समर्थन ने इस बात को प्रमाणित किया कि भाजपा की जड़ें अब और भी मजबूत हो चुकी हैं.

 

इस नामांकन रैली के साथ ही आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने अपना दमखम दिखा दिया है और पार्टी के समर्थकों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर विस प्रभारी विनय सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, सुरेंद्र रजक, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. 
अधिक खबरें
गुमला उपायुक्त ने बैठक में नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों को दी कड़ी चेतावनी, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:42 PM

गुमला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित NCORD समिति की बैठक की गई. इस बैठक में नशीले पदार्थ के कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी. उपायुक्त ने ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस की

रातू पिर्रा में भीषण चोरी, नकद समेत लाखों के जेवरात ले गये चोर
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:21 AM

रातु थाना क्षेत्र के पिर्रा गली नंबर 11 में चोरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना रविवार रात 12 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।

सूर्या हांसदा के श्राद्ध कर्म में पहुंचे पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने एनकाउंटर को फर्जी बताया
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:26 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सोमवार को गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित स्व. सूर्या हांसदा के गांव पहुंचे. यहां उन्होंने उनके परिवार के साथ श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया. गांव में घुसते साथ उनका स्वागत स्व. सूर्यनारायण हांसदा द्वारा चलाए

प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:13 PM

चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से आग लगने से बड़ी दुर्घटना टल गई. यहां प्रखंड सह अंचल भवन स्थित सोलर सह विद्युत सप्लाई सिस्टम के कक्ष में सोमवार की दोपहर अचानक शाट सर्किट होकर आग

मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ हुई विस्थापित प्रतिनिधियों की वार्ता
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:02 PM

डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन, सीएसआर के बीजी होल्कर सहित डीवीसी के अन्य पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक