न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार की रात डुमरी-गिरिडीह रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक भारी-भरकम ट्रेलर बराकर नदी पर बने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा. हादसे के बाद ड्राइवर घंटों तक नदी के तेज बहाव में फंसा रहा और टायर पर बैठकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा. ट्रेलर कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के काठीबस्ती निवासी अकील नवाज चला रहे थे. ट्रेलर पर पाइप लदा हुआ था और वह गोड्डा से गिरिडीह होते हुए रांची जा रहा था. देर रात करीब डेढ़ बजे जब वह बराकर नदी पार कर रहा था, उसी दौरान गाड़ी का टायर फिसल गया और ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा.
हादसे के बाद अकील किसी तरह ट्रेलर के केबिन से निकलकर एक टायर के ऊपर जाकर बैठ गए. रात का समय होने के कारण उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. लेकिन इस बीच नदी के दूसरे किनारे से किसी व्यक्ति ने टॉर्च जलाई, जिसे देख ड्राइवर ने भी अपनी टॉर्च से संकेत दिया. थोड़ी देर बाद उनके साथी मौके पर पहुंचे और रस्सी फेंककर उन्हें सहारा देने की कोशिश की. रात करीब ढाई बजे किसी ने 100 डायल पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो और अवर निरीक्षक गौतम कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चूंकि नदी में बाढ़ जैसी स्थिति थी, लिहाजा एनडीआरएफ को भी सूचित किया गया.
उजाला होते ही घटनास्थल के पास मछली पकड़ रहे कुछ मछुआरे सामने आए, जिन्होंने बताया कि रात में सबसे पहले उन्होंने ही हादसे को देखा था और पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत पांच युवकों की टीम नदी की तेज धार में उतरी और साहसिक प्रयास करते हुए ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसा बड़ा था लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन की चुस्ती और स्थानीय युवाओं की हिम्मत ने एक बड़ी जान बचा ली. ड्राइवर की हालत अब स्थिर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रेलर का टायर आखिर कैसे फिसला.