Friday, Jul 18 2025 | Time 05:19 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


डुमरी-गिरिडीह रोड पर बड़ा हादसा! पुल का रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रेलर, ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

डुमरी-गिरिडीह रोड पर बड़ा हादसा! पुल का रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रेलर, ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सोमवार की रात डुमरी-गिरिडीह रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक भारी-भरकम ट्रेलर बराकर नदी पर बने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा. हादसे के बाद ड्राइवर घंटों तक नदी के तेज बहाव में फंसा रहा और टायर पर बैठकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा. ट्रेलर कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के काठीबस्ती निवासी अकील नवाज चला रहे थे. ट्रेलर पर पाइप लदा हुआ था और वह गोड्डा से गिरिडीह होते हुए रांची जा रहा था. देर रात करीब डेढ़ बजे जब वह बराकर नदी पार कर रहा था, उसी दौरान गाड़ी का टायर फिसल गया और ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा.

 

हादसे के बाद अकील किसी तरह ट्रेलर के केबिन से निकलकर एक टायर के ऊपर जाकर बैठ गए. रात का समय होने के कारण उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. लेकिन इस बीच नदी के दूसरे किनारे से किसी व्यक्ति ने टॉर्च जलाई, जिसे देख ड्राइवर ने भी अपनी टॉर्च से संकेत दिया. थोड़ी देर बाद उनके साथी मौके पर पहुंचे और रस्सी फेंककर उन्हें सहारा देने की कोशिश की. रात करीब ढाई बजे किसी ने 100 डायल पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो और अवर निरीक्षक गौतम कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चूंकि नदी में बाढ़ जैसी स्थिति थी, लिहाजा एनडीआरएफ को भी सूचित किया गया.

 

उजाला होते ही घटनास्थल के पास मछली पकड़ रहे कुछ मछुआरे सामने आए, जिन्होंने बताया कि रात में सबसे पहले उन्होंने ही हादसे को देखा था और पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत पांच युवकों की टीम नदी की तेज धार में उतरी और साहसिक प्रयास करते हुए ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसा बड़ा था लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन की चुस्ती और स्थानीय युवाओं की हिम्मत ने एक बड़ी जान बचा ली. ड्राइवर की हालत अब स्थिर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रेलर का टायर आखिर कैसे फिसला.

 

अधिक खबरें
गावां में बलदेव साव की पुण्यतिथि पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहु ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 8:51 PM

गावां प्रखंड स्थित पिहरा में स्वर्गीय बलदेव साव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से राज्यसभा के सांसद आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं स्व बलदेव साव के सुपुत्र सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश साव उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय बलदेव साव की प्रतिमा पर पुष्प

फुलझरिया पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच, बीपीओ ने पाई अनियमितताएं
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:04 PM

गांडेय प्रखंड के फुलझरिया पंचायत में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर बीडीओ के आदेश पर गुरुवार को बीपीओ मनोज कुमार ने कई गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फुलझरिया, कोरियाद समेत अन्य गांवों में निवाजी मियां, सगीर मियां और सकीला खातून के सिंचाई कूप निर्माण तथा नुरैसा खातून, समरुद्धीन अंसारी, मोजम्मील अंसारी

'धरती मां को समर्पित एक पौधा' - उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमरजा में चलाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 11:11 PM

बगोदर प्रखण्ड के कुसमरजा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमरजा में पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक तापमान नियंत्रण के उद्देश्य से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों ने ग्लोबल वार्मिंग तथा मौसम चक्र में हो रहे असंतुलन को लेकर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.

गिरिडीह के नये सिविल सर्जन ने गांडेय सीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:05 PM

गिरिडीह जिले के नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. मो. शेख जफरुल्ला ने बुधवार को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. अबु कासिफ हसन समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सिविल सर्जन ने ओपीडी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, लैब कक्ष सहित अन्य विभागों का जायजा

बदगुंदा पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, बीमा योजना के तहत परिजनों को दो लाख के चेक प्रदान किये गये
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 7:34 PM

गांडेय प्रखंड के बदगुंदा पंचायत भवन में बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा ताराटांड़ की ओर से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिवंगत अनिल बास्के की पत्नी दुलामुनी देवी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया.