न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस की टीम ने आरोपी को दरभंगा से पकड़ लिया, जिसकी पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव के निवासी रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है. उस पर आरोप है कि उसने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपमानजनक गालियां दीं थी. जिसके बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्राथमिकी करवाई थी दर्ज
बता दें कि घटना के बाद इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने दरभंगा साइबर थाना में कांग्रेस नेता नौशाद और अन्य के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए प्राथमिकी दर्ज कराया था.
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ अपमानजनक बातें की थी. जिलाध्यक्ष ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे देश का अपमान करार देते हुए पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.