न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक साक्षात्कार में ऐसा कह कर कि '... अगर कुछ भयानक होता है तो वह आपातकाल में अमेरिका का राष्ट्रपति पद सम्भालने के लिए तैयार हैं', दुनिया भर में सनसनी फैला दी है. वेंस का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी हुई है और इसके साथ कुछ 'अनिष्ट' की आशंका की भी अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं. इसी के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि वह आपातकालीन परिस्थिति में राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए तरह तैयार हैं.
वैसे तो वेंस ने इस आशंका तो पर विशेष टिप्पणी नहीं करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रम्प बेहतर स्थिति में हैं, और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. फिर भी वेंस का यह कहना कि अगर कोई भयानक त्रासदी घट जाती है तो वह देश की बागडोर सम्भालने के लिए तैयार है. वेंस ने यह भी कहा कि पिछले 200 दिनों में वह इतने परिपक्व हो चुके हैं कि अब वह यह जिम्मेदारी आसानी से निभा सकते हैं.
आखिर ऐसा क्या हो गया कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प की एक हेल्थ रिपोर्ट जारी हुई है. हालांकि इस हेल्थ रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर यह कहा जाये कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है. ट्रम्प भले ही अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की हेल्थ को लेकर हमेशा टिप्पणी करते थे, लेकिन उनकी जो ताजा रिपोर्ट आयी है, उसमें उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बताया गया है. हां,, ट्रंप के हाथ में चोट और उनके पैरों में सूजन का जिक्र जरूर किया गया है. उनकी स्किन भी सूर्य की किरणों के कारण भी कुछ प्रभावित हुई हैं.