न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार की रात रांची के बेड़ों थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करीब 250 ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक थाने पर धावा बोल दिया. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है, जब थाने में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई. इस हिंसा में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद महादानी मैदान के पास सरना स्थल की सफाई और अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुआ. एक पक्ष ने बिना प्रशासनिक अनुमति के जेसीबी मशीन मंगवाकर मैदान में काम शुरू करा दिया. सूचना मिलते ही बेड़ों थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और काम रोक दिया. सीओ ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा, जिसके बाद लोग लौट गए.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. रात करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों का एक बड़ा समूह फिर से थाने पहुंचा और पुलिस पर दिन में जेसीबी चालक से मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके बाद भीड़ ने थाना परिसर में गमलों, कुर्सियों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जबकि डीएसपी अशोक कुमार राम ने जेसीबी चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने की घटना को बेबुनियाद बताया हैं. डीएसपी अशोक कुमार राम ने पुलिस द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. वहीं डीएसपी ने बताया कि पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया. डीएसपी ने बताया काफी समझाने-बुझाने के बावजूद ग्रामीण किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
थाना परिसर में स्थिति बिगड़ती देख आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत कर वहां से रवाना किया गया. मौके पर सीओ प्रताप मिंज, डीएसपी अशोक कुमार राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.