न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता मिली हैं. झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के 9 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से 5 नक्सलियों पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह उपलब्धि लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में प्राप्त हुई हैं.
आत्मसमर्पण समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
आज लातेहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित विशेष समारोह में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकलराज एस, पलामू आईजी सुनील भास्कर, पलामू डीआईजी नौशाद आलम, लातेहार एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ कमांडेंट मौजूद रहे.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की जानकारी
- जोनल कमांडर रविन्द्र यादव (इनामी 5 लाख)- 2 एके-47, 3 राइफल और 1241 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण
- सब जोनल कमांडर अखिलेश रविन्द्र यादव (इनामी 5 लाख)- 1 एके-47 और 256 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण
- सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू (इनामी 5 लाख)- 9 मामले दर्ज
- सब जोनल कमांडर मुकेश राम यादव (इनामी 5 लाख)– 21 मामले दर्ज
- सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद (इनामी 3 लाख)- 1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण
- एरिया कमांडर ध्रुव- 1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण
- एरिया कमांडर विजय यादव- 1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण
- एरिया कमांडर श्रवण सिंह- 1 एके-47, 1 राइफल और 131 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण
- एरिया कमांडर मुकेश गंझू- 1 एके-47 और 154 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण