न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन कारोबारी राजेश नायक हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है. इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपियों के बयान अपर न्याययुक्त मिथिलेश कुमार सिंह की अदालत में दर्ज किए गए. आरोपियों में संजय नायक, रूपेश नाग, दिनेश सिंह, विशाल कुमार स्वासी, सुइयां टोप्पो और सुन्नी कच्छप शामिल हैं. कोर्ट ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश दिया है और 12 अगस्त से मामले में गवाही की प्रक्रिया शुरू होगी.
गौरतलब है कि राजेश नायक कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. 5 नवंबर 2019 को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना नामकुम थाना क्षेत्र के करकट्टा रिंग रोड के नीचे हुई थी.तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि राजेश नायक ने संजय नायक की हत्या की सुपारी ली थी. लेकिन हालात पलट गए — राजेश ने जिस संजय से हथियार लिया, उसी को मारने की योजना बनाई थी. इस साजिश की जानकारी राजेश के करीबी दोस्त रूपेश नाग ने संजय नायक को वॉट्सएप कॉल पर दे दी.
इसके बाद संजय और उसके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही राजेश वहां पहुंचा, उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए. राजेश और संजय की जान-पहचान जेल के दौरान हुई थी. जेल से छूटने के बाद राजेश ने संजय को मारने के लिए 10 लाख की सुपारी ली थी. वहीं, राजेश जिसे अपना सबसे करीबी दोस्त मानता था — वही रूपेश नाग, अंततः उसकी मौत की वजह बना.