न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हाल ही में खबरें आई थी कि रेलवे हवाई यात्रा की तरह लगेज नियम लागू करने जा रहा हैं. कहा गया था कि यात्री तय सीमा तक का सामान मुफ्त ले जा सकेंगे और उससे अधिक सामान पर अतिरिक्त किराया देना होगा. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था फर्स्ट एसी में 70 किलो, सेकंड एसी में 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में 40 किलो और जनरल तिक्त पर 35 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होगी.
खबरों में यह दावा भी किया गया था कि रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था की जाएगी, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनों से बैग का वजन और साइज चेक होगा. ज्यादा वजन या बिना बुकिंग का सामान मिलने पर यात्रियों से सामान्य से अधिक किराया वसूला जाएगा. साथ ही केवल 10 किलो अतिरिक्त सामान की छूट दी जाएगी, उससे अधिक वजन के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी. लेकिन अश्विनी वैष्णव ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे में ऐसा कोई नया नियम लागू नहीं किया गया है और यात्रियों से अतिरिक्त जुर्माना या किराया नहीं लिया जाएगा.
रेलवे में हवाई यात्रा जैसा नियम नहीं
रेल मंत्री ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि रेलवे में हवाई यात्रियों की तरह एक्स्ट्रा लगेज पर कोई अतिरिक्त जुर्माना या किराया वसूला नहीं जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि दशकों से यह नियम है कि यात्री तय सीमा तक का सामान मुफ्त ले जा सकते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सीमा पार होते ही ज्यादा किराया वसूला जाए.
त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें
बिहार चुनाव से जोड़कर विपक्ष के आरोपों पर भी रेल मंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर हर साल लाखों लोग घर जाते हैं. पिछले साल सात हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी और इस बार 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी. वैष्णव ने उदाहरण देते हुए कहा कि महाकुंभ और महाराष्ट्र के गणपति पर्व पर भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई थी. उन्होंने साफ़ कहा कि रेलवे चुनाव देखकर नहीं बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता हैं.