न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. लड़की को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से बरामद किया गया हैं. पुलिस के डर से अपराधी लड़की को सड़क पर छोड़ कर भाग गए. पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है. फिलहाल सर्च अभियान जारी हैं.
पुलिस की दबिश के बाद बच्ची को छोड़ कर भगाने अपराधी
लड़की की बरामदगी में मांडू थाना प्रभारी सदानंद की बहादुरी देखने को मिली. रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर NH 33 पर संघन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान कार को रोकने का प्रयास किया गया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची SSP से लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पूरी रामगढ़ पुलिस सड़क पर निगरानी कर रही थी. इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से भागती हुई दिखाई दी. मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे. इसी बीच कार भागते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों पर टक्कर भी मारी. लेकिन अपराधी नहीं रुके. इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा.
रांची एसएसपी के निर्देश पर 10 जिले में एक साथ शुरू हुई थी चेकिंग
अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची एसएसपी सह DIG और आईजी रांची के निर्देश पर 10 जिले के 90 इलाको में संघन जांच शुरू की थी. इसी दौरान अपराधियों का पीछा किया गया. इस दौरान रामगढ़ पुलिस ने कार की पिछली सीट पर छात्रा को देखा, जिसे अपराधियों ने आंखों में पट्टी लगाया हुआ था और बंधक बना रखा था. जिसके बाद थाना प्रभारी ने छात्रा को गोली लगने के डर से गोली नहीं चलाई. हालांकि, उनकी पिस्तौल और बाकी पुलिस के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया. रांची एसएसपी ने बताया कि घटना के 2 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया गया है, छात्रा बिल्कुल सुरक्षित है. पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है. हजारीबाग पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है.अपराधी मास्क पहने हुए थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कार्यवाई जारी हैं.