झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 30, 2025 बच्चों के खेल में हुए झगड़े में चाकू मारकर किया हत्या, मामले पर 4 अगस्त को आएगा कोर्ट का फैसला

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बच्चों के खेल में हुए झगड़ा में चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था जिसमें 4 अगस्त को फैसला आएगा. मामले में 4 आरोपी बासुदेव मुंडा, बाबूलाल मुंडा, सुनील मुंडा और अर्जुन मुंडा ने ट्रायल फेस किया है. दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. यह मामला सिल्ली थाना क्षेत्र के जुमला गांव की है. घटना को लेकर मृतक आसनी मुंडा की पत्नी पारो देवी ने सिल्ली थाना में कांड संख्या 54/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार 22 जून 2023 को मृतक की बेटी राधिका कुमारी और अशोक कुमार खेल रहे थे, खेलने के क्रम में बच्चों के बीच झगड़ा हो गया, आसनी मुंडा छुड़ाने गया तो आरोपी बासुदेव मुंडा अपने बच्चे को पकड़कर गाली गलौज करने लगा और थोड़ी ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि आसनी मुंडा को पकड़कर पेट में बासुदेव मुंडा चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.