सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातु लेक रिजॉर्ट के समीप कर्पूरी ठाकुर चौक में अखिल भारतीय नाई समाज समिति के तत्वाधान में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर एवं संचालन समिति के सचिव परमेश्वर कुमार ठाकुर के द्वारा की गई ! समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर ने कहा राष्ट्र के प्रति समर्पित जननायक कर्पूरी ठाकुर का योगदान पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है समाज के हर तब के लेकर चलना एवं राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में उनके द्वारा उठाए गए कदम आज भी लोग अनुसरण करते हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेकर दिखाए हुए पथ पर चलकर नाई समाज की भूमिका देश में अग्रणी कैसे कर सके इस ओर सोचना चाहिए. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ जिला नाई समाज के सह सचिव ललन ठाकुर ,उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर, श्यामलाल ठाकुर,परमेश्वर ठाकुर ,तारकेश्वर ठाकुर ,राजीव कुमार, सुनील ठाकुर ,संजय ठाकुर इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़े: बेटे के अश्लील हरकत से परेशान मां बनी कातिल, हत्या कर शव के किए 5 टुकड़े, जानें पूरा मामला
https://www.news11bharat.com/mother-upset-with-son-obscene-act-became-murderer-killed-and-cut-the-body-into-5-pieces/crime/news/59027.html
News11, News11 Bharat, jharkhand Updates, latest jharkhand Updates, Latest news, Latest News, Latest updates in Hindi, Ranchi news, Latest Ranchi News, Ranchi Updates, Latest jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, Jharkhand Updates, Jharkhand latest news, latest Jharkhand News, Latest Ranchi Updates