Sunday, Aug 3 2025 | Time 06:47 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


बेंगाबाद थाना प्रभारी व गिरिडीह कॉलेज प्रोफेसर ने इंडोर क्रिकेट सेंटर का फीता काटकर किया विधिवत् उद्घाटन

बेंगाबाद थाना प्रभारी व गिरिडीह कॉलेज प्रोफेसर ने इंडोर क्रिकेट सेंटर का फीता काटकर किया विधिवत् उद्घाटन
मनीष मंडल/न्यूज11 भारत 
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद रोड बेलाटांड़ गांव समीप इनडोर क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन किया गया. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एम एन सिंह ने इसका विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन किया है. इस दौरान अतिथियों ने इसके संचालक प्रेम कुमार सिंह बधाई एवं शुभकामनाएं दी कहा कि इस तरह के गिरिडीह जिले में पहला सेंटर है जो धूप, बरसात में भी आसानी से खेल का प्रैक्टिस कर सकेंगे और आगे चलकर अपने प्रखंड, जिला, राज्य के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें. वहीं संचालक प्रेम कुमार ने बताया कि अब इस इनडोर क्रिकेट मैदान के शुरू होने से क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों को बहुत सुविधा होगी. क्रिकेटर पानी,बरसात, धुप का बिना किसी चिंता के प्रैक्टिस व खेल सकेंगे. इनडोर पिच इसके अलावा, इसमें एक स्वचालित बॉलिंग मशीन भी है जिसकी बॉलिंग स्पीड रेंज को स्पिन, स्विंग और पेस वेरिएशन के साथ मील प्रति घंटे या किलोमीटर प्रति घंटे में एडजस्ट किया जा सकता है.
 
इसके अलावा, बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए अलग-अलग व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इनडोर क्रिकेट हॉल युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि वे मानसून में भी खेल सकते हैं. इस इनडोर सर्किट ग्राउंड अकादमी का एक अतिरिक्त लाभ यह है कि जो लोग क्रिकेट की बारीकियों के साथ-साथ शुरुआत से क्रिकेट सीखना चाहते हैं, वे भी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. मौजूदा खिलाड़ी भी अपनी तकनीकी कुशलता को निखार सकते हैं मौके पर मुख्य रूप से गिरिडीह सार्जेंट, पियूष कुमार, तस्लीम खान, विकाश यादव, प्रिंस कुमार, शम्स आलम, अमन कुमार, अजय कुमार, विक्की अग्रवाल, योगेंद्र राय, रेयान खान सहित कई अन्य खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे.
 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
पेशम के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:16 PM

बिरनी प्रखंड के पेशम गांव के दो युवकों की शनिवार को राजधनवार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान ललन राम और बबन राम के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.

गिरिडीह कॉलेज समीप चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क के दोनों और लगी दुकानों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:58 PM

बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में शनिवार को सख्त रवैया अपनाकर गिरिडीह कॉलेज समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया इस दौरान कालेज के समीप सड़क किनारे दोनों और लगे दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों का विरोध का सामना भी करना पड़ा.

घाघरा साइंस कॉलेज में
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 4:17 PM

घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर में शनिवार को IQAC और सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "सावन की फुहार" कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. कॉलेज परिसर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा, जहां छात्रों ने मेहंदी, पोस्टर मेकिंग और कविता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

बेंगाबाद थाना प्रभारी व गिरिडीह कॉलेज प्रोफेसर ने इंडोर क्रिकेट सेंटर का फीता काटकर किया विधिवत् उद्घाटन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 8:22 AM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद रोड बेलाटांड़ गांव समीप इनडोर क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन किया गया. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एम एन सिंह ने इसका विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन किया है

भारी बारिश में बही अस्थाई पुलिया, ग्रामीणों को हो रही है भारी परेशानी
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:46 AM

डुमरी के धावाटांड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बशने वाले सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के नौ महीने बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. वहीं शुक्रवार को हुई भारी बारिश से इस सडक पर बनी अस्थायी पुलिया का एक हिस्सा बह गया.