गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड के पेशम गांव के दो युवकों की शनिवार को राजधनवार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान ललन राम और बबन राम के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव पेशम से राजधनवार में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान परसन ओपी क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही हिंदुस्तान नामक एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही परसन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की. साथ ही हादसे में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है. इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों शवों को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जाएगा.