न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सड़क पर लापरवाही बरतने वाले सावधान हो जाएं. जुलाई महीने में सड़क दुर्घटना में 280 लोगों की जान गई. सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में रांची में मौत हुई. हजारीबाग, सरायकेला, दुमका और गिरिडीह में मौत के आंकड़े भयावह हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जागरूकता अभियान के तहत कुल 94823 लोगों को जागरूक किया गया हैं. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 2499 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है. बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले कल 121950 चालकों पर कार्रवाई हुई हैं. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी हैं. पुलिस से लूटे गए 10 हथियार और 544 गोली बरामद कर लिए गए हैं. चाईबासा जिले के कराई कला थाना अंतर्गत 1 ग्राम कुली बेड़ा के पहाड़ी क्षेत्र से जमीन के अंदर छुपा के रखे गए 34 लाख 99 हजार रुपए बरामद किये गए हैं. JJ MP का एरिया कमांडर सहित 28 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 5 लाख का इनामी नक्सली लवलेश गंजू ने आत्मसमर्पण किया है. अभियान के दौरान 5 लाख के इनामी कुंवर माझी सहित अन्य 4 माओवादी मौत के घाट उतारे गए हैं.
यह भी पढ़े: रांची नगर निगम कर्मचारी हड़ताल के चौथे दिन भी जारी: नकुल तिर्की की मौत के बाद वेतन, नौकरी और अन्य मांगों को लेकर अड़े कर्मचारी