न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में आज से तीन दिवसीय सबसे बड़ी मॉकड्रिल का आगाज हो गया हैं. यह मॉकड्रिल आज (29 जुलाई) से शुरू होकर 1 अगस्त तक चलेगी, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और सशस्त्र बलों के जवान शामिल होंगे. इस विशाल अभ्यास का उद्देश्य दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चयनित जिलों में किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों का आकलन और सुधार करना हैं.
दिल्ली के 11 जिलों में मॉकड्रिल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुल 11 जिलों में यह मॉकड्रिल आयोजित की जा रही हैं. इनमें सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट, ईस्ट, नॉर्थ, साउथ, शाहदरा, साउथ ईस्ट, साउथ वेस्ट और वेस्ट दिल्ली जिले शामिल हैं.
हरियाणा के 5 जिलों में मॉकड्रिल
हरियाणा राज्य में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी जिलों में आपदा प्रबंधन का यह अभ्यास किया जा रहा हैं.
उत्तर प्रदेश के 2 जिलों में भागीदारी
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद जिलों को इस महत्वपूर्ण मॉकड्रिल में शामिल किया गया हैं.
यह मॉकड्रिल विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की आपदा प्रबंधन क्षमता को और मजबूत किया जा सके.