सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: बासल थाना काण्ड सं0- 20/2023, दिनांक- 07.08.2023, धारा- 302/120(B) भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/27 आर्म्स एक्ट वादी अमन साव ग्राम- रसदा, थाना- बासल के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरूद्ध वादी का भाई रोशन साव (माही रेस्टुरेन्ट के मालिक) के हत्या के आरोप में अंकित किया गया था. अपराधियों द्वारा दिनांक- 06.08.2023 को संध्या के समय पल्सर बाईक से रेस्टोरेंट के सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रोशन साव का हत्या कर दिया गया था.
अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त 1. ओमप्रकाश पाण्डेय 2. प्रेमप्रकाश पाण्डेय 3. शुभम पाण्डेय 4. भरत पाण्डेय 5. रियांश सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ RDX 6. राजेश कुमार के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया हैं. इसी कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त दिपक साव उर्फ ढुल्ला का हत्या हो गया जबकि एक अन्य अभियुक्त जीतन कुमार उर्फ बादशाह, पिता- राजकुमार सिंह सा0- बोहिया कमालपुर, थाना- अलीपुर, जिला- गया (बिहार) गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहा हैं. जिसके विरूद्ध अनुसंधानकर्ता के द्वारा माननीय न्यायालय रामगढ़ से वारंट प्राप्त कर कई बार गया स्थित इनके घर पर छापेमारी किया गया परन्तु गिरफ्तारी के डर से जीतन कुमार भागे फिर रहा हैं. पुनः न्यायालय द्वारा अभियुक्त जीतन कुमार उर्फ बादशाह, पिता- राजकुमार सिंह सा0- बोहिया कमालपुर, थाना- अलीपुर, जिला- गया (बिहार) के विरूद्ध दिनांक- 30.06.2025 को इश्तिहार निर्गत किया गया है.
जिसका तामिला पु0अ0नि0 बिपिन बिहारी, बासल थाना के द्वारा गया जिले के अलीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम- बोहिया स्थित जीतन कुमार उर्फ बादशाह के घर पर जाकर अलीपुर थाना के सहयोग से विधिवत ढोल-नागाडा बजाकर जीतन के घर पर तथा आस-पास एवं मुख्य स्थल पर इश्तिहार चिपकाया गया है. यदि जीतन कुमार उर्फ बादशाह न्यायालय रामगढ़ में दिनांक- 18.08.2025 तक आत्मसमर्पण नही करते है तो न्यायालय से कुर्की अधिपत्र प्राप्त कर जीतन कुमार उर्फ बादशाह के घर की चल सम्पति का कुर्क कर लिया जायेगा.