सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत वीणा टॉकीज के समीप बुधवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। बताया गया कि बोकारो जिला के पेटरवार निवासी वीरेंद्र कुमार (18), गीता देवी (35), गुड़िया देवी (29) और लक्ष्मी कुमारी (7) सभी एक बाइक जेएच 24एन 6720 पर सवार होकर मेलानी गांव की आ रहे थे। इसी दौरान पतरातू वीणा टॉकीज के समीप बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वीरेंद्र कुमार, गुड़िया देवी और लक्ष्मी कुमारी घायल हो गई। पतरातू पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया
यह भी पढ़ें: हंसडीहा दुमका रेलखंड पर बारापलासी नोनीहाट रेलवे स्टेशन के बीच लगला के पास से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद