सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल कमेटी के आह्वान पर पतरातू क्रु लॉबी के पास अलरसा के द्वारा सोनू कुमार की अध्यक्षता अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. इसमें 36 घंटे में मुख्यालय वापसी किया जाए, सहायक लोको पायलट से एस्कॉर्टिंग ड्यूटी करना बंद किया जाए, 10 घंटे के बाद सहायक लोको पायलट से लोड स्टेबल करना एवं हैंडब्रेक बंधवाना बंद किया जाए, लोको रनिंग स्टाफ की छुट्टी को 15% कैजुअल्टी में जोड़ना बंद किया जाए सहित सात सूत्री मांगों का पुरजोर समर्थन किया गया. मौके पर इम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय महासचिव मृत्युंजय कुमार ने आने वाले श्रम कानून के विरोध में कहा की आने वाला श्रम कानून किसी भी प्रकार से हम कर्मचारियों, मजदूरों के हित में नहीं है हम लोग इसका विरोध करते है. मौके पर विपिन कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक सैनी, पंचम कुमार, तुषार कुमार, मृत्युंजय कुमार, आरके राम, गायत्री पटेल, कुसुम कुमारी, अमित कुमार, मनमोहन कृष्णावली, अरुण प्रसाद इत्यादि शामिल थे.