देश-विदेशPosted at: सितम्बर 17, 2024 बाराबंकी: कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दुष्कर्म, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दु'ष्कर्म, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार यूपी के बाराबंकी जिले से एक संसानीखेजन मामला सामने आया है. बता दे कि कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आफताब के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को हुई. छात्रा अपने घर से कोचिंग जा रही थी. रास्ते में उसकी मुलाकात अपने परिचित 26 वर्षीय मोहम्मद आफताब से हुई. वह छात्रा को बहला-फुसलाकर फतेहपुर थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के घर ले गया. वहां आरोपी ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. फिर उसे घर में बंद कर दिया. कुछ देर बाद लोगों को घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. लोग ताला तोड़कर घर में घुसे. पीड़िता को बाहर निकाला. आफताब और उसके दोस्त को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी का दोस्त फरार हो गया. कोतवाली इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.