न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के ओटीसी ग्राउंड में एक पुराना बरगद का पेड़ अचानक गिर गया. यह घटना ऐसे समय हुई जब मैदान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. यह स्थान आमतौर पर सुबह और शाम के समय टहलने वालों से भरा रहता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रांची में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पुराने पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं. इससे ऐसे पेड़ों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा पुराने पेड़ों के रखरखाव और संरक्षण में भी लापरवाही बरती जा रही है.
लोगों ने बताया कि ओटीसी मैदान में केंद्रीय मंत्री भी पूर्व में आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो मैदान की समुचित देखरेख की जा रही है और न ही पुराने पेड़ों के संरक्षण पर कोई ध्यान दिया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर स्थित पुराने पेड़ों की समय-समय पर जांच और देखभाल की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.