झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 12, 2025 क्रेशर संचालकों के साथ बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने की बैठक, दिए शख्त हिदायत
नियमों को ताक पर रखकर चलाने वाले सभी क्रेशर संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई - सीओ
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने शनिवार को अपने कार्यालय में बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी क्रशर संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ने बताया कि सभी क्रशर संचालकों को नोटिस के माध्यम से अपनी सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था वहीं आज 10 क्रेसर संचालक उपस्थित हुए और सबों से दस्तावेज की मांग की गई जहां पर सात क्रेशर संचालकों ने अपनी दस्तावेज पेश किये हैं और बाकी लोगों ने नहीं दिया है उन्होंने बताया कि दिए गए दस्तावेजों की मेरे द्वारा या मेरे कर्मचारियों के द्वारा उनकी जांच की जाएगी वहीं दस्तावेज नहीं जमा करने वाले संचालकों से उसकी दस्तावेज की मांग की गई है और अनुपस्थित रहने वाले क्रशर संचालकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नियमों को ताख पर रख चलने वाले सभी क्रशर संचालकों को बक्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.