मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने लंबे समय से शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण किया. लेकिन जब उसने दूसरी शादी करने की तैयारी की तो उसकी प्रेमिका ने प्रेमी के कर्मोकांड पर पानी फेर दिया. युवक की करतूत की भनक लगते ही पीड़िता ने बेंगाबाद थाना पहुंच कर आवेदन पत्र दिया है और बेंगाबाद पुलिस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया हैं.इसके बाद पुलिस तत्काल पहल करते हुए उक्त युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी. इधर, पुलिस के हरकत में आते ही युवक की शादी रुक गयी और वह फरार हो गया.
आरोपी युवक हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह जमडीहा गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह हैं. पीड़िता बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं. पीड़िता ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि उक्त गांव के युवक सुभाष सिंह का यहां रिश्तेदार रहता है. रिश्तेदार के यहां आने जाने के क्रम में उसकी जान पहचान हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया. इस दौरान युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया.
बताया कि वर्ष 2022 में उसके साथ यौन शोषण की शुरुआत हुई थी. इस बीच युवक उसके साथ शादी रचाने की बात पर कायम था. इधर, पीड़िता को पता चला की युवक किसी दूसरी युवती के साथ बुधवार को शादी रचाने वाला है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पांव तले जमीन खिसक गयी. वह तुरंत बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इधर, आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 63/25 दर्ज कर लिया गया. वहीं हीरोडीह पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी. पुलिस की टीम युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी. शादी की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे परिजनों व युवक को भी केस दर्ज होने की जानकारी मिल गयी. गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक फरार हो गया। वहीं घर में शादी की तैयारी धरी-की-धरी रह गयी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवक घर से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है, वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.