मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत साठीबाद गांव में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेंगाबाद प्रशासन का बुलडोजर चला है सड़क किनारे बने मकान को किया जेसीबी से ध्वस्त किया है, पूरा मामला बेंगाबाद प्रखंड के साठीबाद गांव का है बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया कि NH 114 A के करमजोरा मोड से लेकर साठीबाद गांव होते हुए गेनरो तक में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जो बिहार को जोड़ेगी और उस सड़क के किनारे नाली का निर्माण होना है वहीं नाली का निर्माण कार्य लगभग हो चुका है कुछ जगह पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लेने के कारण नाली निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी पुर्व में सभी अतिक्रमणकारियों को तीन नोटिस दिया जा चुका है लेकिन वह अतिक्रमण मुक्त नहीं किए थे जिसके कारण नाली निर्माण कार्य रुका हुआ था, अंत में आज बेंगाबाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से उक्त अतिक्रमण ज़मीन पर बने घर को जेसीबी तोड़ा गया है और अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसके बाद अब नाली का निर्माण कराया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. इनके इस कार्य से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है
यह भी पढ़ें: घाघरा साप्ताहिक हाट से ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले