झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 11, 2025 पेसा कानून पर बंधु तिर्की ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को सौंपा सुझाव दस्तावेज, ग्राम सभा की मजबूती और परंपरा संरक्षण पर जोर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आज राज्य की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. बंधु तिर्की जी ने इस दौरान पेसा कानून को लेकर तैयार प्रारूप में आवश्यक संशोधन से संबंधित सुझाव दस्तावेज सौंपा है.
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड जैसे प्रदेश के लिए पेसा कानून महत्वपूर्ण है. इस लिए पेसा कानून का प्रभावशाली तरीके से लागू होना जरूरी है. पंचायती राज विभाग ने बेहतर प्रयास किया है और इसी प्रयास को सफल बनाने के लिए उन्होंने कुछ जरूरी सुझाव दिए है. ये सुझाव ग्राम सभा की मजबूती और गांव के विकास सहित राज्य की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिहाज से बहुमूल्य है.