झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 11, 2025 रांची के हिंदपीढ़ी में दूसरे दिन भी हंगामा, साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या पर गिरफ्तारी की मांग तेज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी में दूसरे दिन भी हंगामा. साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या के बाद सेंट्रल स्ट्रीट के सड़क पर उतरे लोग. परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित है. बता दें कि, बीते दिन साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हिंदपीढी में हुए फायरिंग के बाद जमकर हंगामा हुआ था. पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय पर उग्र लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. आगजनी तोड़फोड़ भी हुई थी. आक्रोशित लोगों ने थाने का भी घेराव किया गया था. फिलहाल लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत किया जा रहा है. हिंदपीढ़ी के सभी दुकानों को बंद करवाया गया हैं.