न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं. उसका शव लेक व्यू अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदे से झूलता हुआ मिला. मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया हैं. मृतिका की पहचान नीलम बुरुली के रूप में पहचान हुई हैं.
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार देर शाम की हैं. मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाली शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला का शव कमरे में मिला. महिला का पति सिमडेगा में एक बैंक में कार्यरत हैं.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही हैं.