न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईआरसीटीसी आए दिन कई टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप भी अगस्त-सितंबर के महीने में बाली घूमने की सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है. आईआरसीटीसी (IRCTC) बाली के लिए स्पेशल टूर पैकेज (Bali Special Tour Packages) लेकर आया है. तो आज हम आपको बताते है कि आपको इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) आने जाने और पूरे टूर पैकेज के लिए कितना खर्च करना होगा.
7 दिनों का सस्ता टूर पैकेज
बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम Thrilling Bali with IRCTC ex Lucknow है. आपको इस पैकेज में लखनऊ (Lucknow) से बेंगलुरु और फिर बेंगलुरु (Bengaluru) से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है. यह पूरा टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. जिसमे आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. साथ ही 4 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है. इस टूर पैकेज में एसी गाड़ी से आपको सभी जगह आने-जाने की सुविधा एसी गाड़ी से मिल रही है. इसमें नार्मल वीजा (normal visa) चार्ज भी शामिल है. वहीं सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का लाभ भी मिल रहा है. वहीं आप इस टूर पैकेज का लुत्फ 27 अगस्त से लेकर 2 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं.
इतना होगा किराया
अगर आप सिंगल टिकट बुक (Single ticket book) करते हैं, तो इसके लिए आपको 1,14,900 रुपये वाला पैकेज लेना पड़ेगा.
वहीं दो लोगों की टिकट की कीमत 1,06,400 रुपये प्रति व्यक्ति पड़ेगी.
तीन लोगों की टिकट की कीमत 1,05,700 रुपये प्रति व्यक्ति है.
यहां मिलेगी पूरी जानकारी
अगर आपको पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर संपर्क कर सकते हैं.