न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद आरोपी तौहीद अंसारी को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. मामला चांन्हो थाना क्षेत्र की है. 14 मार्च 2025 की सुबह 7 बजे दो महिला पेड़ का पत्ता चुनने जंगल गई थी.
तभी आरोपी तौहीद अंसारी एक महिला को नशीली पदार्थ सुंघाने की कोशिश की. जिसे महिला ने झटका देकर गिरा दी. जिसके बाद आरोपी ने एक महिला को पटककर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश किया.
दूसरी महिला ने बचाव करने पहुंची तो आरोपी घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. घर पहुंचने के बाद दोनों महिलाओं ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी, जिसके बाद चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.