न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक के रहने वाले प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हत्या पैसों के लेन देन में हुई थी. तकरीबन 20 लाख रुपए के लेनदेन का मामला था. घटना में प्रशांत सिन्हा के मित्र काजल सुमन और काजल सुमन के मित्र रौनक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. काजल सुमन हजारीबाग के लोहधना के न्यू एरिया निर्मल स्कूल एरिया की रहने वाली है. रौनक कुमार भी इसी थाना क्षेत्र के न्यू एरिया रोड का ही रहने वाला है. यह हत्या काजल सुमन के मित्र रौनक कुमार के खटाल पर अंजाम दी गई थी.
घटना में प्रयुक्त स्कूटी और प्रशांत सिन्हा की कलाई घड़ी हुई है बरामद
जांच में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मृतक प्रशांत कुमार सिन्हा की कलाई घड़ी व मोबाइल चार्जर बरामद किया है. जांच में पता चला है कि प्रशांत सिन्हा ने कई लोगों से पैसे लेकर काजल सुमन को दिए थे. काजल सुमन ने कुछ लोगों से सीधे भी पैसे लिए थे. यह पैसे प्रशांत सिन्हा के नाम पर लिए गए थे. काजल सुमन ने हजारीबाग में इन्हीं पैसों से एक रेस्टोरेंट खोल लिया था. प्रशांत सिन्हा इन पैसों को काजल सुमन से मांग रहा था.
बिरसानगर से भाड़े की कार से ले गए थे हजारीबाग
कुछ लोग सीधे भी काजल सुमन को फोन कर पैसा मांग रहा था. इसलिए, प्रशांत सिन्हा को रास्ते से हटाने को लेकर काजल सुमन ने उसकी हत्या की साजिश रची. काजल सुमन और रौनक जमशेदपुर आए और बिरसानगर से प्रशांत सिन्हा को लेकर हजारीबाग पहुंचे. इस काम में किराए की कार का इस्तेमाल हुआ. यह कार हजारीबाग की थी. कार के ड्राइवर ने बताया कि उसने प्रशांत सिन्हा, काजल सुमन और रौनक को लेबर महतो पार्क के पास छोड़ दिया है. उसके बाद यह लोग कहां गए नहीं पता.
रौनक की खटाल पर घटना को दिया गया था अंजाम
बताते हैं कि इसके बाद प्रशांत सिंह को रौनक के खटाल पर ले जाया गया और वहां उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद लाश छड़वा डैम के पास फेंक दी गई. पुलिस ने काजल सुमन से पूछताछ शुरू की. बाद में काजल सुमन लापता हो गई. पुलिस ने काजल सुमन को ट्रेस किया और फिर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने हत्या की घटना का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
फेसबुक पर हुई थी काजल व प्रशांत की दोस्ती
प्रशांत सिन्हा और काजल की साल 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. यह दोनों कई जगह मिले थे. बाद में यह दोस्ती काफी गहरी होती चली गई और पैसों का लेनदेन भी शुरू हो गया.