न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में शराब घोटाला मामले को लेकर राजनीति गरमा गई हैं. झारखंड नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने जानबूझकर पूर्व सचिव की गिरफ्तारी के बाद 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिससे उन्हें आसानी से जमानत मिल गई.
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को हेमंत सरकार की साजिश बताया हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने ही पूर्व सचिव को गिरफ्तार करके यह षड्यंत्र इसलिए रचा था ताकि ईडी की चल रही जांच प्रभावित हो और सबूतों को मिटाया जा सके. उन्होंने सीधे तौर पर ईडी को टैग करते हुए कहा कार्रवाई की मांग की हैं.