न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद जिले के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में कोर्ट का फैसला 27 अगस्त को सुनाया जाएगा. एमपी-एमएलए विशेष अदालत के न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी ने इस दिन को फैसला सुनाने की तिथि के रूप में निर्धारित किया है. यह मामला पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या से जुड़ा है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था.
फैसले से पहले जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क मोड में हैं. 27 अगस्त को कोर्ट परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. धनबाद थाना के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. सिर्फ वकील और केस से जुड़े व्यक्ति ही कोर्ट परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के केंद्र में रहेंगे ये स्थान:
- सिंह मेंशन
- कुंती निवास
- रघुकुल परिसर
इन सभी जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. संभावित तनाव को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के समर्थकों से संवाद स्थापित करने में जुटी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.
जैसे-जैसे फैसला नजदीक आ रहा है, बढ़ रहा है तनाव
जजमेंट की घड़ी करीब आते ही सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर दोनों गुटों के समर्थकों के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है. पोस्ट और कमेंट्स के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
संजीव सिंह की रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ा संग्राम
करीब आठ साल चार महीने तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद संजीव सिंह को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. उनकी रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. एक-दूसरे को सच और झूठ साबित करने की होड़ मच गई है. आशंका है कि कोर्ट के फैसले के बाद यह टकराव और बढ़ सकता है.