झारखंडPosted at: अगस्त 19, 2025 शराब दुकानों के बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में, दुकानों के आवंटन और लॉटरी के लिए अब तक आए 86% आवेदन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब दुकानों के बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि ग्रुप शराब दुकानों के आवंटन और लॉटरी के लिए अब तक 86% आवेदन आए हैं. 20 अगस्त शाम 07 बजे तक आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके बाद भी अगर कोई दुकान को लेकर आवेदन नहीं आते हैं तो आगे भी बिडिंग होगी. तीन फेज में आवेदन का एसओपी है. उसके बाद भी अगर कुछ दुकानें शेष रहती हैं तो संचालन की जिम्मेवारी जेएसबीसीएल के जिम्मे होगी. शराब माफियाओं के शातिर दिमाग को भांपते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध ने रणनीति बनाई है. बता दें कि नई शराब नीति में शराब पर लगने वाला वैट 70 फीसदी कम होगा. ऐसे में 2000 से नीचे वाली शराब थोड़ी महंगी होगी. वहीं, 2000 से ऊपर के रेंज की सभी दारू इस नई व्यवस्था के बाद सस्ती हो जाएगी.